अगर बात हो.. तो बात चुबती है,
और ना हो.. तो हर बात चुबती है!!!
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे.!!
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को..
क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता..!!
नाराज़ हमेशा खुशियाँ ही होती हैं.
ग़मों के इतने नखरे नहीं होते….!!
लोग शोर से जाग जाते हैं साहब,
मुझे एक इंसान की ख़ामोशी सोने नही देती।
मेरे ऐब गिनाने वाले,
तेरा ये ऐब मेरे हर ऐब से बडा है।